
Suzlon Energy: अगर आप सुजलॉन एनर्जी में निवेश करते हैं तो यह जानकारी आपके काम की। है आपको बता दें पिछले 6 महीनों में इसके शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है। यह वृद्धि 11.55 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस बढ़ोतरी को देखकर निवेशक इसके शेयर की ओर आकर्षक हुए हैं। तो चलिए देखते हैं आजकल इस शेयर के हाल कैसे हैं।
यह भी पढ़ें- Reliance Power के शेयर उछले – सब्सिडियरी को SJVN का सोलर प्रोजेक्ट मिलने से बाजार में मचा हलचल
सुज़लॉन एनर्जी के शेयर
सुज़लॉन एनर्जी के शेयर की कीमत आज 6 जुलाई 2025 को 65.65 रूपए पर दिखाई दे रही है। हल्का सा उतार चढ़ाव दिखा है। पिछले एक साल में शेयर का हाई प्राइस 86.04 रूपए तथा लो प्राइस 46.15 रूपए रहा है। इस शेयर ने अपने उतार चढ़ाव के साथ निवेशकों को बेहतर लाभ भी दिया है।
कम्पनी ने किया बेहतर प्रदर्शन
अपने बेहतर प्रदर्शन की वजह से निवेशक इस कंपनी में पैसे लगाना पसंद करते हैं यानी के इसके शेयर खरीदते हैं। कम्पनी ने बीते कुछ वर्षों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले फाइनेंशियल ईयर (2024-25) की बात करें तो तो कम्पनी की कमाई 67% तथा 214% बेनिफिट हुआ था। कम्पनी को बीच बीच में ऑर्डर प्राप्त होते रहते हैं जिससे इसकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो रही है।
एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?
कम्पनी के स्टॉक की तेजी को देखकर एक्सपर्ट्स ने निवेशकों से इसे खरीदने के लिए कहा है कि वे भविष्य में तगड़ा मुनाफा हासिल कर सकते हैं। एक साल में शेयर 76 रूपए पार हो सकता है। इसके अतिरिक्त कई एक्सपर्ट्स ने बताया की इसकी कीमत 80 तक भी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- सोलर एनर्जी शेयर में आई भारी गिरावट – क्या अब है निवेश का सुनहरा मौका?
क्या करती है कम्पनी?
सुजलॉन एनर्जी पवन ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली एक भारतीय कम्पनी है। यह हवा से बिजली बनाने का काम करती है जिसमे पवन टरबाइन हवा से घूमकर ऊर्जा का निर्माण करते हैं। यह पवन ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। यह रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा दे रही है।