क्या 5kW सोलर सिस्टम सर्दियों में भी पूरी बिजली की जरूरत पूरी कर सकता है?
सर्दियों में सूरज की रोशनी कमजोर और दिन छोटे होते हैं, लेकिन आपके घर की बिजली की जरूरतें बढ़ जाती हैं – हीटर, गीजर, लाइटें और न जाने क्या-क्या। तो क्या 5kW का सोलर सिस्टम इस चुनौती पर खरा उतरता है या आपको बिजली कटौती झेलनी पड़ेगी? पढ़ें वो सच जो सोलर कंपनियां अक्सर नहीं बतातीं!