क्या 5kW बैटरी एक घर की बिजली जरूरत के लिए काफी है? जानें सच्चाई और विशेषज्ञों की राय
भारत में बढ़ती बिजली दरों और रोज़ाना होने वाली बिजली कटौती ने लाखों परिवारों को सोलर एनर्जी और बैटरी स्टोरेज की ओर मोड़ा है। लेकिन क्या सिर्फ 5kW की बैटरी वाकई आपके घर की पूरी बिजली जरूरतें पूरी कर सकती है? जानिए एक्सपर्ट्स की राय, रियल डेटा और वह सच जिसे जानना आपके लिए ज़रूरी है।





