कच्छ में बना दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट! साइज में 17 देशों से बड़ा, 167 देशों को रोशन करने की क्षमता – पूरा सिस्टम AI बेस्ड
गुजरात के कच्छ के निर्जन रेगिस्तान में बना यह दुनिया का सबसे विशाल Renewable Energy पार्क न सिर्फ साइज में 17 देशों से बड़ा है, बल्कि इसकी बिजली उत्पादन क्षमता इतनी है कि 167 देशों को रोशन कर सकता है। AI और स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस यह प्रोजेक्ट भारत को ऊर्जा महाशक्ति बनाने की दिशा में सबसे बड़ा कदम साबित हो रहा है।