PM-KUSUM Yojana Impact: गुजरात में सोलर एनर्जी ने बदली खेती की तस्वीर, किसानों ने की तारीफ
गुजरात के किसानों की जिंदगी बदल रही है, क्योंकि अब खेतों में सिर्फ फसल ही नहीं बल्कि सूरज की किरणों से बिजली भी पैदा हो रही है। PM-KUSUM योजना ने किसानों को महंगे डीज़ल और बिजली बिल से निजात दिलाई है। जानिए कैसे सोलर पावर से उनकी कमाई दुगुनी हो रही है और खेती में आया क्रांतिकारी बदलाव।