154% मुनाफा बढ़ने पर ब्रोकरेज हुआ बुलिश, सोलर स्टॉक के लिए ₹350 का टारगेट
ACME Solar ने चौथी तिमाही में 154% मुनाफा बढ़ाकर मार्केट को चौंका दिया है। ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए स्टॉक पर बुलिश रुख अपनाया है और ₹244 के मौजूदा भाव पर 44% अपसाइड के साथ ₹350 का टारगेट दिया है। क्या यह सोलर स्टॉक आपकी कमाई का अगला बड़ा जरिया बन सकता है?