बिना बिजली के फल-सब्जियां रहेंगी एकदम ताजा! इस नई सोलर कोल्ड स्टोरेज तकनीक ने बदला किसानों का भाग्य, नहीं सड़ेगी फसल
भारतीय कृषि क्षेत्र में तकनीक के समावेश ने किसानों की सबसे बड़ी चिंता का समाधान ढूंढ निकाला है, फसल कटाई के बाद उचित भंडारण न होने के कारण फल और सब्जियों के सड़ने की समस्या अब बीते दिनों की बात होने वाली है, नई ‘सोलर कोल्ड स्टोरेज’ तकनीक ने बिना बिजली के फसलों को सुरक्षित रखकर किसानों के भाग्य को बदलने का काम शुरु कर दिया है





