सोलर स्टॉक की ताबड़तोड़ रैली: 1 लाख बना ₹3.15 लाख, क्या अब भी है मौका?
सिर्फ 16 महीनों में ₹1 लाख को ₹3.15 लाख में बदलने वाले इस सोलर स्टॉक ने निवेशकों को चौंका दिया है। क्या यह रैली अभी और चलेगी या अब मुनाफा बुक करना चाहिए? जानिए ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर (इंडिया) लिमिटेड के शानदार प्रदर्शन, 800MW प्लांट एक्सपेंशन और निवेश के मौकों की पूरी कहानी पढ़िए पूरी रिपोर्ट।