किसानों के सोलर प्लांट की होगी जियो टैगिंग – फर्जी सब्सिडी पर लगेगा लगाम, सरकार ने तय किए नए नियम
सरकार ने किसानों की सोलर सब्सिडी में हो रहे घोटालों पर लगाम कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब सभी सोलर प्लांट्स की होगी जियो टैगिंग – यानि लोकेशन और असली इंस्टॉलेशन की होगी पुख्ता पुष्टि। नए नियमों से फर्जीवाड़ा बंद होगा और असली किसानों को ही मिलेगा लाभ। जानिए कैसे बदल जाएगा सिस्टम!