₹55 के नीचे आया Suzlon Energy का शेयर, एक्सपर्ट बोले– फिलहाल दूरी बनाना बेहतर, बिकवाली का दबाव तेज
सितंबर में रिकॉर्ड हाई, अब लगातार गिरावट! कभी निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला Suzlon Energy का शेयर अब संकट में फंसा दिख रहा है। जानिए क्यों मार्केट एक्सपर्ट ने इससे दूरी बनाने की चेतावनी दी है, क्या यह गिरावट की शुरुआत है या खरीद का मौका? टेक्निकल चार्ट क्या संकेत दे रहे हैं और आगे किस रेंज में रह सकता है यह स्टॉक?