TATA Power ने किये 1.2 लाख करोड़ रुपये निवेश, शेयर की कीमत पहुंची 490 पर

देश में पावर सेक्टर को मजबूत बनाने में में टाटा ग्रुप की टाटा पावर कंपनी का अहम रोल है, कंपनी द्वारा अनेक पावर प्रोजेक्ट स्थापित किये गए हैं।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

TATA Power ने किये 1.2 लाख करोड़ रुपये निवेश, शेयर की कीमत पहुंची 490 पर
TATA Power

देश में पावर सेक्टर को मजबूत करने पर सरकार का जोर है, इसके लिए अनेकों कंपनियों द्वारा सोलर प्लांट को स्थापित किया जा रहा है। टाटा ग्रुप की प्रसिद्ध पावर कंपनी टाटा पावर (TATA Power) द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों में कई पावर प्लांट इंस्टाल किये गए हैं। हाल ही में कंपनी द्वारा राजस्थान में पावर सेक्टर को मजबूत करने के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। ऐसे में कंपनी के शेयर की कीमत पर भी प्रभाव देखा जा सकता है।

TATA Power ने किये 1.2 लाख करोड़ रुपये निवेश

TATA Power द्वारा हाल ही में राजस्थान सरकार के साथ मिलकर 1.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एग्रीमेंट किया गया है, इस निवेश के माध्यम से राज्य में पावर सेक्टर को मजबूत किया जाएगा। इस पूरे निवेश में से 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश सिर्फ ग्रीन एनर्जी को विकसित करने के लिए ही किया गया है। ऐसे में राज्य को 10 वर्षों में विद्युत अधिशेष राज्य में विकसित किया जा सकता है।

ऐसे पावर सेक्टर को मजबूत करने के बाद 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी, एवं कम कीमत में आम नागरिकों को प्राप्त हो पाएगी। पावर सेक्टर को मजबूत करने से कई तरह के फायदे प्राप्त होते हैं। राज्य एवं देश की नवीकरणीय क्षमता को बढ़ाने में पावर प्लांट को डेवलप किया जाता है।

TATA Power का बयान

TATA Power द्वारा इस निवेश के समझौते को लेकर बताया गया है कि इस निवेश के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट की स्थापना, पारेषण, वितरण, सोलर रुफटॉप परमाणु ऊर्जा आदि प्रोजेक्ट को स्थापित किया जाएगा। साथ ही EV को चार्ज करने के लिए भी ऐसे ही चार्जिंग स्टेशन को इंस्टाल किया जाएगा। टाटा पॉवर एवं राजस्थान सरकार द्वारा यह समझौता दिल में चल रहे राइजिंग राजस्थान सम्मेलन के अंतर्गत किया गया है।

Also Read150Ah Inverter Battery को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल लगाएं? अभी जानें

150Ah Inverter Battery को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल लगाएं? अभी जानें

पावर सेक्टर को मजबूत करने के लिए प्रोजेक्ट का आधुनिकीकरण किया जाएगा, और पावर लॉस को कम कर बिजली वितरण की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। इस प्रकार किये गए निवेश से 20 हजार करोड़ रुपये का प्रयोग किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए 75 हजार करोड़ रुपये का प्रयोग किया जाएगा। इसमें 10 हजार करोड़ का प्रयोग परमाणु ऊर्जा से जुड़े प्रोजेक्ट में किया जाएगा।

राज्य में रोजगार का अवसर

टाटा पावर एवं राजस्थान सरकार के द्वारा किये गए इस समझौते के बाद राज्य में 28 हजार से ज्यादा नागरिकों को रोजगार प्राप्त हो सकता है। राज्य में 1 लाख EV चार्जिंग पॉइंट स्थापित किये जाएंगे, एवं 10 लाख से ज्यादा घरों में सोलर रुफटॉप स्थापित किये जाएंगे। इस प्रकार रोजगार के अवसर भी नागरिकों को मिल सकते हैं।

TATA Power शेयर की जानकारी

टाटा पावर शेयर 1 अक्टूबर को 486.80 रुपये पर ओपन हुआ है, इस का बाजार पूंजीकरण 14.23 हजार करोड़ रुपये है। P/E अनुपात 42.38 है। इस शेयर की पिछले 52 हफ्तों की अधिकतम कीमत 494.85 रुपये है, जबकि इस अवधि की न्यूनतम कीमत 230.80 रुपये है।

Also Read403% का तगड़ा रिटर्न दी वाली एनर्जी कंपनी, अब मिला 82 करोड़ रुपये का ऑर्डर

403% का तगड़ा रिटर्न दी वाली एनर्जी कंपनी, अब मिला 82 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें