सोलर सेक्टर के टॉप ब्लूचिप स्टॉक्स, जानिए किन कंपनियों में है सबसे ज्यादा भरोसा

क्या आप सोलर सेक्टर के टॉप ब्लूचिप स्टोक्स को ढूंढ रहें हैं ताकि मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त कर सके। तो चलिए इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक की कंपनियों के बारे में बताएं जिनमे निवेशक सालों से भरोसा करते हैं।

Photo of author

Written by Rohit Kumar

Published on

सोलर सेक्टर के टॉप ब्लूचिप स्टॉक्स, जानिए किन कंपनियों में है सबसे ज्यादा भरोसा

देश में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत सारी कंपनियों काम कर रही है और बाजार में अपना सोलर प्रोडक्ट बेच रही है। बता दें सोलर प्रोडक्ट की मांग बाजार में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस वजह से निवेशक इसके शेयरों में निवेश करना अधिक पसंद कर रहें हैं क्योंकि कई स्टॉक अभी तक मल्टीबैगर रिटर्न दे रहें हैं। अगर आप इस सेक्टर में पहली बार निवेश करने आ रहें हैं तो हम आपको आज सोलर सेक्टर के टॉप ब्लूचिप स्टॉक्स के बारे बताने वाले हैं।

यह भी पढ़ें-सोलर स्टॉक्स में उछाल! एक्सपर्ट्स बोले – ‘BUY’ करें, 5% बढ़ा सोलर स्टॉक का भाव

सोलर सेक्टर के टॉप ब्लूचिप स्टॉक्स

सोलर सेक्टर में टॉप ब्लूचिप स्टॉक्स उन्हें कहा जाता है जो शेयर बाजार में सबसे बेहतरीन और भरोसेमंद कंपनियों के शेयर होते हैं। यानी की जिन कंपनियों के पास अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हैं और उनकी वित्तीय स्थिति काफी बढ़िया है। हम आपको नीचे भारत के टॉप सोलर ब्लूचिप स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिनमे निवेशक सबसे अधिक निवेश करते हैं।

Tata Power Company Ltd

टाटा पावर भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है जो कि टाटा समूह का हिस्सा है। यह नवीकरणीय स्रोतों का इस्तेमाल करके बिजली निर्माण करती है। इसका कारोबार देश में बड़े स्तर तक फैला हुआ है। कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति है। इसका मार्केट कैप 1.28LCr है। पिछले एक साल में इसके शेयर का हाई लेवल 494.85 रूपए तथा लो लेवल 326.35 रूपए रहा है।

Adani Green Energy Ltd

अडानी ग्रीन एनर्जी भारत की नवीकरणीय ऊर्जा कम्पनी है। इसने कुछ वर्षों में ही अपने कारोबार में तेजी से बढ़ोतरी की है। इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति है इस भरोसे से निवेशक इसके शेयर में निवेश करना पसंद करते हैं। कंपनी का मार्केट कैप 1.61LCr है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 2,091 रूपए तथा लो लेवल 758 रूपए रहा है।

Also Readसोलर पैनल से 95% तक घटेगा बिजली बिल! जानें कैसे पाएं तगड़ी सेविंग हर महीने

सोलर पैनल से 95% तक घटेगा बिजली बिल! जानें कैसे पाएं तगड़ी सेविंग हर महीने

NTPC Ltd

एनटीपीसी एक प्रसिद्ध भारतीय सरकारी कम्पनी है। देश में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में यह सबसे बड़ी वित्तीय कंपनी है। सरकारी होने से इसमें किया गया निवेश सुरक्षित रहता है।

Waaree Energies Ltd

वारी एनर्जी कम्पनी का मार्केट कैप 83.89KCr है। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 3,743 रूपए तथा लो लेवल 1,863 रूपए रहा है। यह एक भारतीय कंपनी है जो सोलर मॉड्यूल का निर्माण करती है। देश में बढ़ती सौर ऊर्जा की मांगो को कंपनी द्वारा पूरा किया जाता है। जो कि इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। निवेशक इस भरोसे के कारण शेयर में निवेश करते हैं।

निवेश से पहले इन आवश्यक बातों को जाने

अगर आप ब्लूचिप्स स्टॉक्स में निवेश करने की सोच रहें हैं तो आपको नीचे बताई कुछ बातों को ध्यान में रखना है।

  • देश में सोलर ऊर्जा का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में सोलर स्टॉक आपको कभी भी तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं। लेकिन अगर आप इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा बेहतर है।
  • किसी भी सोलर स्टॉक पर निवेश करने से पहले उसका वित्तीय प्रदर्शन भी देख लें।
  • सोलर स्टॉक में पैसे लगाना जोखिम भरा कार्य है इसलिए पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।
  • किसी भी कम्पनी के स्टॉक में निवेश करने से पहले स्टॉक के रिटर्न की जानकारी चेक करें।

Also ReadNTPC टेंडर अलर्ट: नॉर्थ करनपुरा में सोलर-बैटरी प्रोजेक्ट पर बोली शुरू!

NTPC Solar Tender Alert: नॉर्थ करनपुरा में 56 MW फ्लोटिंग सोलर और 60 MW/240 MWh बैटरी के लिए बोली शुरू – इनवेस्टर्स रहें अलर्ट!

Author
Rohit Kumar
रोहित कुमार सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 7 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सौर ऊर्जा की अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाओं, और सौर ऊर्जा नवीनतम तकनीकी रुझानों पर शोधपूर्ण और सरल लेखन किया है। उनका उद्देश्य सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पाठकों को ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराना है। अपने लेखन कौशल और समर्पण के कारण, वे सोलर एनर्जी से जुड़े विषयों पर एक विश्वसनीय लेखक हैं।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें