IPO News: ये बड़ी सोलर कंपनी ला रही है अपना IPO, देखें पूरी जानकारी

सोलर कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर। विक्रम सोलर कंपनी बहुत जल्द मार्केट में अपना IPO लॉन्च करने वाली है।

Photo of author

Written by Rohit Kumar

Published on

IPO News: ये बड़ी सोलर कंपनी ला रही है अपना IPO, देखें पूरी जानकारी

IPO News: देश में जैसे जैसे नवीकरणीय ऊर्जा की मांग बढ़ती जा रही है वैसे वैसे सोलर कंपनियां भी बढ़ोतरी कर रही हैं। आपको बता दें धीरे धीरे कंपनियां शेयर बाजार में अपना IPO उतार रही हैं ताकि वे अपने कारोबार का मजबूत और विस्तार कर सके। इस साल कई सोलर कंपनियां बाजार में अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है उसकी लिस्ट अभी से तैयार कर दी गई है। आपको बता दें हाल ही में विक्रम सोलर कंपनी ने IPO के लिए SEBI को अपनी सभी डिटेल्स और लेटर भेजा था। SEBI ने IPO के लिए कम्पनी को मंजूरी दे दी है। यह खबर उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो सोलर कंपनियों में निवेश करते रहते हैं। आइए इस लेख में कंपनी के IPO से सम्बंधित जानकारी जानते हैं।

यह भी देखें- घर में सोलर पैनल लगवाएं और पाएं प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, साथ ही बड़ी सब्सिडी का फायदा

विक्रम सोलर IPO की जानकारी

विक्रम सोलर कंपनी भारत की एक प्रसिद्ध सोलर कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी। यह कंपनी सोलर पैनल्स का निर्माण करती है साथ ही सौर परियोजनाओं, इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। हाल ही में कंपनी ने IPO जारी करने का ऐलान किया है। कंपनी IPO के लिए करीबन 1500 करोड़ रूपए के नए शेयर जारी करने वाली है। कंपनी के जो मालिक ज्ञानेश चौधरी, विक्रम कैपिटल मैनेजमेंट और अनिल चौधरी भी आईपीओ में अपने 1.74 करोड़ शेयर बेचने के लिए तैयार हैं।

कितने रूपए जुटाएगी कंपनी?

कंपनी का कहना है कि वह आईपीओ के माध्यम से निवेशकों से 300 करोड़ रूपए इकठ्ठा करना चाहती है। आईपीओ में जुटे पैसे का बड़ा भाग कंपनी अपनी सहायक कम्पनी वीएसएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड में लगाने वाली है।

Also Read1KW सोलर कितनी यूनिट बनाएगा? हर महीने की बिजली बचत का हिसाब!

1KW सोलर कितनी यूनिट बनाएगा? हर महीने की बिजली बचत का हिसाब!

भारत में सोलर उद्योग में होगा बढ़ावा

विक्रम सोलर के प्रमोटर ज्ञानेश चौधरी का कहना है कि भारत तेजी से सोलर उपकरण बनाने का काम कर रहा है इस साल देश ने 100 गीगावाट से अधिक सोलर पैनल बनाने की क्षमता को पार कर लिया है। यह एक अच्छी खबर है। भारत में जैसे जैसे सोलर सिस्टम लगेंगे तो लोगों को भी बिजली बिल से राहत मिलेगी और वातावरण भी स्वच्छ रहेगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यहां सोलर पैनल बनाए जा रहें हैं ठीक उसी प्रकार पैनल के छोटे पुर्जे और कच्चा माल ही यही बनना चाहिए। जिस दिन से ऐसा होना शुरू होगा तो भारत इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाएगा। उन्हें इसके लिए पॉलीसिलिकोन, इंगोट्स, वेफर्स, सेल्स पर अधिक ध्यान देना होगा।

Also Readआपके सोलर पैनल को चुपचाप कर रहा है खराब ये कारण! जानिए कब देना शुरू कर देगा जवाब

आपके सोलर पैनल को चुपचाप कर रहा है खराब ये कारण! जानिए कब देना शुरू कर देगा जवाब

Author
Rohit Kumar
रोहित कुमार सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 7 वर्षों का गहन अनुभव है। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सौर ऊर्जा की अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाओं, और सौर ऊर्जा नवीनतम तकनीकी रुझानों पर शोधपूर्ण और सरल लेखन किया है। उनका उद्देश्य सोलर एनर्जी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पाठकों को ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराना है। अपने लेखन कौशल और समर्पण के कारण, वे सोलर एनर्जी से जुड़े विषयों पर एक विश्वसनीय लेखक हैं।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें