ये स्टॉक है कुबेर का खजाना, 4 साल में 106700% का रिटर्न, देखें पूरी जानकारी

Photo of author

Written by Solar News

Published on

ये स्टॉक है कुबेर का खजाना, 4 साल में 106700% का रिटर्न, देखें पूरी जानकारी
4 साल में 106700% का रिटर्न

सोलर एनर्जी से जुड़े शेयर में निवेश कर आप तगड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं, Waaree Renewable Technologies भारत में सोलर पैनल का एक बहुत बड़ा ब्रांड है, जिसके सोलर उपकरणों का प्रयोग कर आप बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, इसके स्टॉक में निवेश कर आप बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं, वारी द्वारा सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर एवं बैटरी का निर्माण किया जाता है।

ये स्टॉक है कुबेर का खजाना

मल्टीबैगर शेयर में निवेश कर के बढ़िया लाभ प्राप्त किया जा सकता है, 8 जुलाई 2024 को इस शेयर की कीमत 2,018 रूपये है। इस शेयर की कीमत पिछले 4 साल में शेयर की कीमत 1.80 रूपये से 2,018 रूपये पहुँच गयी है, कम्पनी द्वारा अपने निवेशकों को 4 सालों में 1,06,700% का रिटर्न प्रदान किया है, एक साल में यह शेयर लगभग 800% तक बढ़ी है।

Waaree Renewable Technologies

यदि कम्पनी के शेयर में आपने कुछ वर्ष पहले 1 लाख रूपये निवेश करते तो आज के समय उसकी वैल्यू में 10 करोड़ रूपये हो सकती थी। कम्पनी पावर इंडस्ट्री से जुडी हुई है, 30 जून, 2023 तक कंपनी के पास 427 क्लाइंट्स थे। इस कम्पनी की स्थापना वर्ष 1989 में हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई वित्तीय वर्ष 2024 में कम्पनी का निवेश 326 करोड़ रूपये हैं।

Also Readबिजली विभाग की अनुमति के बिना कैसे लगा सकते हैं ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम? यहाँ जानें

बिना फिजिबिलिटी रिपोर्ट के ऐसे लगा सकते है ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, जानें अभी

  • वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर ने निवेशकों को बहुत ही उच्च रिटर्न दिया है, जो इसे एक मल्टीबैगर स्टॉक बनाता है, ऐसे में निवेश कर आप भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
  • इस कंपनी का शेयर उन निवेशकों के लिए खास साबित हुआ है, जिन्होंने इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश किया था।
  • वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों में निवेश करते समय कंपनी के फंडामेंटल्स और भविष्य की ग्रोथ पोटेंशियल को ध्यान में रखना चाहिए।
  • निवेशकों को किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी और मार्केट रिसर्च कर लेनी चाहिए।
SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर एनर्जी से जुड़े स्टॉक में निवेश कर के आप बढ़िया रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, ऐसे स्टॉक आपको मालामाल बना सकते हैं।

Also Read35 हजार रुपये करें निवेश, हर वक्त करें बिजली की जरूरतों को पूरा

35 हजार रुपये करें निवेश, हर वक्त करें बिजली की जरूरतों को पूरा

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें