
भारत सरकार द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। बाजार में सोलर प्रोडक्ट की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस वजह से निवेशक सोलर कंपनियों के शेयर खरीदना अधिक पसंद कर रहें हैं ताकि उन्हें भी इससे मल्टीबैगर रिटर्न मिल सके। आज कम आपको इस लेख में कुछ दमदार और सस्ते सोलर स्टोक्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिसमें निवेश करके आप मुनाफा कमा पाएंगे।
यह भी पढ़ें- सोलर स्टॉक में धांसू एक्विजिशन: सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ उछाल की उम्मीद!
Suzlon Energy Share
अगर आप सस्ते और दमदार सोलर स्टॉक को ढूंढ रहें हैं तो सुजलॉन एनर्जी स्टॉक निवेश करने के लिए बेहतर विकल्प है। यह कंपनी पवन ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है। पवन टर्बाइनों की सहायता से यह ऊर्जा का निर्माण करते हैं। इसके साथ ही यह टर्बाइनों का निर्माण और रखरखाव का कार्य भी करती है। इसका जो मार्केट कैप है वह 90,250 करोड़ रूपए हो गया है। कंपनी का शेयर आज सोमवार को 65.76 रूपए पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक का 52 हफ्ते में हाई लेवल 86.04 रूपए तथा लो लेवल 46.15 रूपए रहा है।
सुजलॉन स्टॉक ने पिछले कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। हालांकि बीच बीच में काफी उतार चढ़ाव भी आए हैं। पांच सालों में इसने 1028.76 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।
Reliance Power Ltd
रिलायंस पावर लिमिटेड का शेयर आज 66.70 के हाई लेवल पर रहा है। हालांकि कुछ देर बाद इसमें गिरावट आ गई। इसका मार्किट कैप 27.25KCr है। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 76.49 रूपए तथा लो लेवल 25.75 रुपए रहा है।P/E ratio 9.42 है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 120 से लेकर 130 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। रिलायंस पावर लिमिटेड, रिलायंस ग्रुप का हिस्सा है जो नवीकरणीय बिजली बनाने का काम करती है।
NHPC Ltd Share
NHPC Ltd का मार्केट कैप 85.18KCr है। 52 सप्ताह में इसका हाई लेवल 118.40 रूपए तथा लो लेवल 71 रूपए रहा है। आज यह शेयर गिरावट के साथ 84.83 रूपए पर कारोबार कर रहा है। इस कंपनी के शेयर में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है क्योंकि यह एक सरकारी कम्पनी है। पिछले एक पांच साल में इसने अपने निवेशकों को 169.54 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले एक साल में इसमें थोड़ी गिरावट भी हुई है।
Surana Solar Ltd
सुराना सोलर लिमिटेड कंपनी निवेशकों को सस्ता स्टॉक प्राप्त कराती है। कंपनी द्वारा सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल का निर्माण किया जाता है। कंपनी का मार्केट कैप 168.63Cr है। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 65.38 रूपए तथा लो लेवल 27.02 रूपए रहा है। आज सोमवार, 7 जुलाई के दिन यह शेयर 34.27 रूपए पर काम कर रहा है। पिछले पांच सालों में इसने अपने निवेशकों को 325.70 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
ये सौर ऊर्जा के सस्ते सोलर स्टॉक हैं जिन्हे पैनी स्टॉक कहा जाता है। आप एक्सपर्ट्स की राय लेकर इनमे निवेश कर सकते हैं। भविष्य में कैसा रिटर्न देते हैं यह इनके कारोबार पर निर्भर करेगा।