WAAREE 3KW सोलर सिस्टम लगाने में होगा कितना खर्चा? अभी जानें

WAAREE Energy Ltd के सोलर उपकरणों का प्रयोग कर के आप बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए घर पर सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

WAAREE 3KW सोलर सिस्टम लगाने में होगा कितना खर्चा? अभी जानें

सोलर सिस्टम की लोकप्रियता आए दिन बढ़ रही है, घरों से लेकर कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में सोलर सिस्टम देखे जा सकते हैं। सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, बैटरी आदि मुख्य उपकरण प्रयोग किये जाते हैं। WAAREE 3KW सोलर सिस्टम (WAAREE 3KW Solar System) को घर में लगाकर आप सभी विद्युत उपकरणों को चला सकते हैं।

WAAREE 3KW सोलर सिस्टम

WAAREE ENERGY LTD देश का एक टॉप सोलर ब्रांड है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर उपकरणों से आप WAAREE 3KW सोलर सिस्टम इंस्टाल कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड सिस्टम के अनुसार अलग-अलग रहता है।

  • 3KW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम– इस सिस्टम में बैटरी नहीं लगती है, इसे इंस्टाल करने पर 1,50,000 रुपये तक का खर्चा हो सकता है।
  • 3KW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम– ऐसे सिस्टम में बैटरी का प्रयोग किया जाता है, इसमें होने वाला कुल खर्चा लगभग 1,80,000 रुपये तक हो सकता है।

WAAREE 3KW सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

WAAREE द्वारा मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत कम रहती है, आप इन सोलर पैनल को अपने सिस्टम में लगा सकते हैं, 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 335 वाट के 9 सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं, इन पैनल की कुल कीमत 90 हजार से 1 लाख रुपये तक रहती है।

WAAREE MPPT 3.5KVA Solar PCU

इस इंवर्टर की कीमत लगभग 42 हजार रुपये है, इस पर वारी कंपनी द्वारा 2 साल की वारंटी दी जाती है। इस इंवर्टर से 3 किलोवाट के सोलर पैनल को आसानी से जोड़ा जा सकता है। इंवर्टर का यूज सिस्टम में DC को AC में बदलने के लिए किया जाता है।

Also Readपीएम कुसुम योजना का कान्ट्रैक्ट मिलने से Solar स्टॉक पर लगा अपर सर्किट, शेयर की कीमतों में देखी गई तेजी

पीएम कुसुम योजना का कान्ट्रैक्ट मिलने से Solar स्टॉक पर लगा अपर सर्किट, शेयर की कीमतों में देखी गई तेजी

सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी

वारी द्वारा बनाई जाने वाली तीबलर बैटरी को आप अपने सिस्टम में जोड़ सकते हैं, कंपनी द्वारा अलग-अलग क्षमता की बैटरियों का निर्माण किया जाता है। बैटरी को ऑफग्रिड सिस्टम में लगाया जाता है, बैटरी में स्टोर बिजली का प्रयोग आप अपने हिसाब से कर सकते हैं। वारी 200Ah की सोलर बैटरी लगभग 17 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

सोलर सिस्टम को लगाने के बाद कई प्रकार से यूजर को फायदे होते हैं, बिजली की जरूरतों को पूरा कर बिल को कम करने में ये मदद करते हैं। साथ ही नेचर को भी साफ करने का काम सोलर पैनल से किया जा सकता है।

Also ReadFree Electricity: सोलर पैनल के प्रकार, जानें इनके फीचर्स की पूरी जानकारी

Free Electricity: सोलर पैनल के प्रकार, जानें इनके फीचर्स की पूरी जानकारी

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें