शेयर बाजार में धमाल करने वाले 3 शानदार स्टॉक, निवेशक कर सकते हैं जबरदस्त कमाई

शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए ये 3 स्टॉक जबरदस्त फायदा प्रदान कर सकते हैं, इन शेयर ने पिछले कुछ समय में ही इन्वेस्टर्स को फायदा प्रदान किया है।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

शेयर बाजार में धमाल करने वाले 3 शानदार स्टॉक, निवेशक कर सकते हैं जबरदस्त कमाई
3 शानदार स्टॉक

शेयर बाजार में आई तेजी के बाद निवेशकों के लिए 3 शानदार स्टॉक (3 Top Stocks) ऐसे हैं, जो मात्र 3 से 4 हफ्तों में ही बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इन स्टॉक में निवेशकों को बढ़िया रिटर्न मिलने का अनुमान है। पावर स्टॉक्स ने पिछले कुछ समय में बाजार में तगड़ा प्रदर्शन किया है, ऐसे में इन स्टॉक में निवेश करके सुरक्षित लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

3 शानदार स्टॉक

शेयर बाजार में धमाल मचाने वाले 3 शानदार स्टॉक पावर सेक्टर से जुड़े हुए हैं, इन कंपनियों को मुख्यतः बड़े ऑर्डर प्राप्त हुए हैं, ऐसे में इनकी कीमत में उछाल आना लाजमी है, कंपनियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। यहाँ निम्न 3 शानदार स्टॉक की जानकारी दी गई है:-

  • Suzlon Energy Ltd
  • Tata Power
  • Reliance Power

Suzlon Energy Ltd

सुजलॉन एनर्जी मुख्य रूप से सोलर एनर्जी एवं विंड एनर्जी के क्षेत्र में कार्य करती है, कंपनी के शेयर में पिछले कुछ समय में उछाल आया है। शेयर में पिछले एक महीने में 4.38% की वृद्धि हुई है, और 6 महीने में कीमत 79.56% में उछाल आया है। जबकि एक साल में इस शेयर की कीमत में 189.83% की तेजी आई है। 3 अक्टूबर को 76.74 रुपये पर यह शेयर बाजार में खुला है।

Suzlon Energy Ltd का बाजार पूंजिकरण 10.60 लाख करोड़ रुपये है। शेयर का P/E अनुपात 121.94 है। इस शेयर की कीमत बीते 52 हफ्तों में सबसे ज्यादा 86.04 रुपये पर पहुंची है, जबकि इस अवधि में सबसे कम कीमत 25.75 रुपये रही है।

TATA Power Share

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

टाटा पावर देश के टॉप ब्रांड में से एक है, 3 अक्टूबर को यह शेयर 469.05 रुपये पर ओपन हुआ है। कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू 15.23 लाख करोड़ रुपये है, इसका P/E रेस्यू 41.34 रहा है। 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर की सबसे ज्यादा कीमत 484.85 रुपये एवं सबसे कम कीमत 230.80 रुपये रही है।

Also Read1.5 टन AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की जरूरत होती है? यहाँ जानें

1.5 टन AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की जरूरत होगी? बिजली बिल को करें निल

यदि टाटा पावर शेयर के प्रदर्शन की बात की जाए तो कंपनी के शेयर में पिछले 5 दिन में 1.93% वृद्धि हुई है, 1 साल में कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को 80.39% रिटर्न प्राप्त हुआ है, इस साल अब तक कंपनी के शेयर की कीमत में 44.16% वृद्धि हुई है। इस कंपनी के शेयर की कीमत का टारगेट 524 रुपये ब्रोकर फर्म द्वारा बताया गया है।

Reliance Power

कर्जमुक्त होने के बाद से कंपनी के शेयर ने भयंकर उड़ान भर रखी है, पिछले कई दिनों से कंपनी के शेयर में लगातार अपर सर्किट लगा हुआ है। इस शेयर की कीमत 3 अक्टूबर को 52.09 रुपये पर बाजार में ओपन हुई है। कंपनी के शेयर की मार्केट कैप वैल्यू 2.15 लाख करोड़ रुपये है।

52 हफ्तों में शेयर का हाई प्राइस 53.64 रुपये रहा है, जबकि सबसे लो प्राइस 15.55 रुपये रहा है। पिछले 1 महीने में ही कंपनी के शेयर की कीमत में 81.34% का जबरदस्त उछाल देखा गया है।

Also Readघर में कितने सोलर पैनल लगाएं? कैसे जानें? देखें पूरी जानकारी

घर में कितने सोलर पैनल लगाएं? कैसे जानें? देखें पूरी जानकारी

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें