Servotech Solar Stock में जबरदस्त उछाल! इंडियन रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर – क्या आपने खरीदा है ये मल्टीबैगर शेयर?
Servotech Renewable Power Systems ने भारतीय रेलवे की वॉल्टेयर डिवीजन से ₹15 करोड़ का 4.1 मेगावाट रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट ऑर्डर हासिल किया है। कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में 1,200% का रिटर्न दिया है और EV चार्जिंग व सोलर ऊर्जा समाधान में अग्रणी है। यह ऑर्डर न केवल इसकी तकनीकी क्षमता को दर्शाता है बल्कि भारतीय रेलवे की हरित पहल में इसकी भूमिका को भी रेखांकित करता है।





