UP Metro Solar Bid: यूपी मेट्रो ने मांगे सोलर प्रोजेक्ट के टेंडर – 5MW रूफटॉप प्रोजेक्ट से शहरों को मिलेगा ग्रीन पॉवर!
यूपी मेट्रो ने लखनऊ, आगरा और कानपुर में 5MW की सोलर रूफटॉप परियोजना के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। यह प्रोजेक्ट RESCO मॉडल पर आधारित है और 25 साल तक ऑपरेशन-मेंटेनेंस शामिल करेगा। लागत ₹20.42 करोड़ आंकी गई है, और EMD ₹40.8 लाख निर्धारित है। परियोजना न केवल ग्रीन एनर्जी उपलब्ध कराएगी, बल्कि पर्यावरणीय सुधार, लागत कटौती और रोजगार सृजन में भी मदद करेगी।