Havells 2kW Solar मात्र इतने खर्चे में लगाएं, जानें पूरी डिटेल

सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली के बिल को आसानी से कम किया जा सकता है।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

Havells 2kW Solar मात्र इतने खर्चे में लगाएं, जानें पूरी डिटेल
Havells 2kW Solar

भारत में सोलर उपकरण बनाने वाले अनेक ब्रांड उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा उच्च दक्षता एवं क्षमता के सोलर उपकरणों का निर्माण किया जाता है। Havells 2kW Solar को अपने घर में स्थापित कर आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं, सोलर पैनल घर पर स्थापित करने से पहले आपको घर के बिजली के लोड की जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप सही क्षमता के सोलर सिस्टम का चयन घर के लिए कर सकते हैं।

Havells 2kW Solar सिस्टम

हैवल्स भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है, जिसके द्वारा अनेक प्रकार के सोलर एवं विद्युत उपकरण बनाए जाते हैं, जिनका प्रयोग आप अपने घरों एवं अन्य प्रतिष्ठानों में भी कर सकते हैं। हैवल्स द्वारा सोलर उपकरणों की एक लंबी सीरीज प्रदान की जाती है,

2 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम के माध्यम से उचित धूप प्राप्त होने पर प्रतिदिन 8 यूनिट से 10 यूनिट तक बिजली का निर्माण किया जाता है। इस बिजली के प्रयोग से आप आसानी से अपने घर की बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। हैवल्स के उपकरण अपनी विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं।

हैवल्स 2 किलोवाट सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

हैवल्स द्वारा मुख्यतः पालीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। इनमें पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग सबसे आधिक सोलर सिस्टम में किया जाता है, ऐसे सोलर पैनल की कीमत कम होती है। इनके द्वारा उचित धूप प्राप्त होने पर बिजली का निर्माण किया जाता है।

मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल आधुनिक तकनीक से बने सोलर पैनल होते हैं इनकी दक्षता भी अधिक होती है, ये कम रोशनी में भी बिजली उत्पादन का कार्य करते हैं, सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार रहती है:-

  • 2 किलोवाट क्षमता के पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत 70,000 रुपये है।
  • 2 किलोवाट क्षमता के मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल की कीमत 85,000 रुपये है।

हैवल्स 2 किलोवाट सोलर सिस्टम सोलर इन्वर्टर

सोलर सिस्टम में सोलर इंवर्टर के द्वारा डीसी को एसी में बदलने का कार्य किया जाता है, आप 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के आधुनिक सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं।

Also Readइस प्रकार करें घर में ही सोलर पैनल की सफाई, फॉलो करें ये टिप्स

इस प्रकार करें घर में ही सोलर पैनल की सफाई, फॉलो करें ये टिप्स

हैवल्स के 2 kVA के लोड को चलाने वाले इंवर्टर का प्रयोग करना चाहिए, इस सोलर इंवर्टर को 1980 वाट के सोलर पैनल से जोड़ा जाता है। हैवेल्स के इस सोलर इंवर्टर की कीमत 25,000 रुपये है। इस पर निर्माता ब्रांड द्वारा उपभोक्ता को 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी

सोलर सिस्टम में पावर बैकअप के लिए निम्न क्षमता की बैटरियों का प्रयोग किया जा सकता है, इनकी कीमत इस परकर रहती है:-

  • 100 Ah बैटरी- 10,000 रुपये
  • 150 Ah बैटरी- 15,000 रुपये
  • 200 Ah बैटरी- 20,000 रुपये

इनके अतिरक्त सोलर सिस्टम में अन्य खर्चा लगभग 10,000 रुपये तक हो सकता है।

Havells 2kW सोलर सिस्टम की कुल लागत

उपकरण पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल (रुपये में)मोनो PERC पैनल (रुपये में)
सोलर पैनल 70,000 85,000
सोलर इन्वर्टर 25,000 25,000
सोलर बैटरी (2 x 100Ah) 20,000
सोलर बैटरी (2 x 150Ah) 30,000
अन्य खर्चा 10,000 10,000
कुल लागत 1,25,000 1,50,000

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

2 किलोवाट क्षमता के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर उपभोक्ता को 60,000 रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, ऐसे सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है। सब्सिडी के माध्यम से सोलर सिस्टम की कीमत को कम कर सकते हैं। सोलर सिस्टम पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने सहायक होता है।

Also Readभारत में जल्द लॉन्च होगा हाइड्रोजन सोलर पैनल: 24 घंटे मिलेगी बिजली, जानें कीमत और खासियत

भारत में जल्द लॉन्च होगा हाइड्रोजन सोलर पैनल: 24 घंटे मिलेगी बिजली, जानें कीमत और खासियत

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें