20AH बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए कितने watt का सोलर पैनल लगाना चाहिए, यहाँ देखें

बैटरी का प्रयोग पावर बैकअप के लिए किया जाता है, बिजली कटौती के दौरान आप आसानी से बैटरी से बिजली प्राप्त कर सकते हैं।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

20AH बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए कितने watt का सोलर पैनल लगाना चाहिए, यहाँ देखें
20AH बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए कितने watt का सोलर पैनल लगाना चाहिए

सही क्षमता के सोलर पैनल का चयन करना जरूरी होता है, तभी बैटरी को सही दक्षता एवं प्रदर्शन से चार्ज किया जा सकता है। यदि आपके घर में 20AH बैटरी है तो उसे चार्ज करने के लिए कितने वाट के सोलर पैनल की आवश्यकता होती है, इसकी कैलकुलेशन यहाँ से जान सकते हैं।

20AH बैटरी और उसकी क्षमता

क्या आप जानते हैं कि 20AH बैटरी की क्षमता कितनी रहती है, अगर बैटरी 12 वोल्ट की है, तो उसकी क्षमता इस प्रकार प्राप्त की जा सकती है:-

  • वाट घंटा (Wh) = वोल्ट×एंपियर =12V×20Ah=240Wh

चार्जिंग में लगेगा इतना समय

माना हमें बैटरी को 5 घंटे में चार्ज करना है। तो इस स्थिति में 240 वाट घंटा की बैटरी को 5 घंटे में चार्ज करने के लिए कितनी पावर चाहिए होगी:

  • पावर (W)=वाट घंटा /घंटा =240Wh5h =48W

चार्जिंग एफिशिएंसी और हानि

बैटरी चार्ज करने से पहले चार्ज कंट्रोलर और बैटरी की एफिशिएंसी भी ध्यान में रखनी होती है। अगर चार्ज कंट्रोलर की एफिशिएंसी 95% है, और लिथियम बैटरी की एफिशिएंसी भी 95% है। ऐसे में एफिशिएंसी इस प्रकार ज्ञात कर सकते हैं:-

  • कुल एफिशिएंसी=0.95×0.95=0.9025≈90

आवश्यक सोलर पैनल

सोलर पैनल से चार्जिंग में होने वाले 10% नुकसान को ध्यान में रखा गया है, ऐसे में आवश्यक पावर इस प्रकार रहती है:-

अब हमें 10% लॉस को भी ध्यान में रखना होगा। इस लॉस को एडजस्ट करने के लिए:

Also ReadEMI पर खरीदें 1kW सोलर सिस्टम, आसानी से लगाएं अब सोलर

EMI पर खरीदें 1kW सोलर सिस्टम, आसानी से लगाएं अब सोलर

  • आवश्यक पावर=चार्जिंग पावर/एफिशिएंसी =48W0.90≈53W

लिथियम बैटरी के लिए सोलर पैनल

अगर आपके पास 20 AH लिथियम बैटरी हो तो ऐसे में 53 वाट का सोलर पैनल जरूरी होता है, अतः आप 50 वाट के सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।

लेड एसिड बैटरी के लिए सोलर पैनल

अगर आप लेड एसिड बैटरी का उपयोग कर रहे हैं, उसकी दक्षता लगभग 50% तक रहती है। इसका मतलब आपको दोगुनी पावर चाहिए होती है:-

  • आवश्यक पावर=48W×2=96W

लेड एसिड बैटरी को चार्ज करने के लिए 100 वाट के सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।

बैटरी के प्रकार के हिसाब से आप सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं, सोलर पैनल एवं बैटरी का प्रयोग कर के आप बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसमें आप लिथियम बैटरी के लिए 50 वाट एवं लेड एसिड बैटरी के लिए 100 वाट के सोलर पाने का प्रयोग कर सकते हैं।

Also Readसोलर और विंड एनर्जी की टॉप 3 कंपनियां जिनके शेयर दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा

सोलर और विंड एनर्जी की टॉप 3 कंपनियां जिनके शेयर दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें