सौर ऊर्जा की बढ़ती लोकप्रियता के कारण ज्यादातर घरों में आज के समय में सोलर पैनल देखे जा सकते हैं। सोलर पैनल को स्थापित करने के बाद बिजली के बिल से यूजर को राहत प्राप्त होती है, क्योंकि सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन का कार्य करते हैं, ऐसे में ग्रिड बिजली की निर्भरता कम होती है। खराब सोलर पैनल होने का कारण कई बार इंस्टालेशन रहता है, इसके अतिरिक्त भी कुछ कारण हो सकते हैं, सोलर पैनल को सही कर के उनका लाभ दोबारा से प्राप्त किया जा सकता है। सामान्यतः सोलर पैनल को लंबे समय तक प्रयोग करने के लिए डिजाइन किया जाता है।
सोलर पैनल के खराब होने का कारण
सोलर पैनल को बनाने में प्रयोग होने वाला मटीरियल बहुत टिकाऊ रहता है, लेकिन कुछ कारणों की वजह से सोलर पैनल कार्य करना बंद कर देते हैं, सोलर पैनल के खराब होने के कारण इस प्रकार रह सकते हैं:-
- सोलर पैनल को ले जाने में कई बार गिरने, टकराने या किसी नुकीली चीज से सोलर पैनल डैमेज हो जाते हैं।
- सोलर पैनल के जंक्शन बॉक्स में लगे डायोड के खराब हो जाने के कारण सोलर पैनल काम करना बंद कर देते हैं।
- सोलर सिस्टम को स्थापित करते समय वायरिंग या कनेक्शनों में ढीलापन या टूट-फूट के कारण भी सोलर पैनल खराब हो सकते हैं।
खराब सोलर पैनल कैसे सही करें?
खराब सोलर पैनल को सही करने की प्रक्रिया में आप नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:-
- जंक्शन बॉक्स चेक करें:
- डायोड की जांच और बदलें
- मल्टीमीटर की सहायता से डायोड की जांच करें, जिससे आपको सही और खराब डायोड की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
- यदि डायोड खराब है, तो सोल्डरिंग आयरन एवं स्क्रूड्राइवर की सहायता से डायोड को निकालें।
- नया डायोड लगाएं
- अब आप बाजार से डायोड की रेटिंग का ही नया डायोड खरीदें।
- पुराने डायोड को आपने जैसे निकाल था उसी के साथ पर सही दिशा में डायोड को स्थापित करें।
- सोल्डरिंग आयरन की सहायता से नए डायोड को सही दिशा में कनेक्ट करें।
सोलर पैनल की अन्य सामान्य समस्याएं और उनके समाधान
सोलर पैनल के खराब होने के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं, ऐसे में आप इस प्रकार उन्हें सही कर सकते हैं:-
- कनेक्शन एवं वायरिंग चेक करें– सोलर सिस्टम को स्थापित करते समय सही कनेक्शन स्थापित करें, एवं वायरिंग की जांच करें, जिस से वायरिंग में रहने वाली किसी भी प्रकार टूट-फूट की जानकारी आपको प्राप्त हो सके, एवं आप उसे सुधार सकें।
- पैनल की सफाई करें– सोलर पैनल का प्रयोग सही से लंबे समय तक करने के लिए सोलर पैनल की सफाई करते रहें, जिसके लिए आप सोलर पैनल पर जमा होने वाली धूल गंदगी को साफ कर सकते हैं। ऐसा करने से सोलर पैनल की दक्षता बनी रहती है।
सोलर पैनल का रखरखाव करें
सोलर पैनल का प्रयोग लंबे समय तक करने के लिए आवश्यक है कि उनका रखरखाव सही से किया जाए, ऐसे में आप सोलर पैनल को नियमित रूप से चेक करते रहें, सोल पैनल की सफाई करते रहें, जिससे उन पर किसी प्रकार की गंदगी जमा न हो, यदि किसी प्रकार की बड़ी समस्या हो जाती है, तो सोलर एक्सपर्ट की सहायता प्राप्त करें।
खराब सोलर पैनल को सही करने से आप को दोबारा खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ती है, सोलर पैनल के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, साथ ही इनके प्रयोग से जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को कम कर सकते हैं, इसलिए सरकार द्वारा सोलर पैनल लगाने के लिए नागरिकों को सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।