माइक्रोटेक का 4kW सोलर सिस्टम घर में लगाएं, सब्सिडी पाएं और बिल घटाएं

देश के जाने माने ब्रांड माइक्रोटेक के सोलर उपकरणों का प्रयोग कर के एक बढ़िया सोलर सिस्टम घर में स्थापित किया जा सकता है।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

माइक्रोटेक का 4kW सोलर सिस्टम घर में लगाएं, सब्सिडी पाएं और बिल घटाएं

घर में सोलर पैनल लगाने से पहले बिजली के कुल लोड की जानकारी का होना बहुत जरूरी होता है, तभी एक सही क्षमता के सोलर पैनल को स्थापित किया जा सकता है। यदि आपके घर में बिजली की खपत हर दिन 20 यूनिट तक रहती है, तो ऐसे में आप माइक्रोटेक का 4kW सोलर सिस्टम (Microtek 4kW Solar System) घर में स्थापित कर बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इस सिस्टम को स्थापित करने के बाद बिजली के बिल को काफी कम किया जा सकता है।

माइक्रोटेक का 4kW सोलर सिस्टम

इस सोलर सिस्टम को आप निम्न प्रकार के उपकरणों का प्रयोग कर के स्थापित कर सकते हैं:-

  • सोलर पैनल: माइक्रोटेक द्वारा मुख्य रूप से पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। सोलर पैनल सोलर एनर्जी से बिजली बनाने का काम करते हैं। इनमें से सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार रहती है:-
    • 4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 1.25 लाख रुपये
    • 5kW मोनो PERC सोलर पैनल- 1.40 लाख रुपये
  • सोलर इंवर्टर: सोलर इंवर्टर द्वारा सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली DC को AC में बदलने का काम किया जाता है, सिस्टम में लोड को चलाने का काम भी सोलर इंवर्टर द्वारा ही किया जाता है, माइक्रोटेक का 4kW सोलर सिस्टम में इस सोलर इंवर्टर को स्थापित किया जा सकता है:-
    • Microtek Hi End 5kVA MPPT PCU पर 5kW तक के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं, इस इंवर्टर की कीमत लगभग 60 हजार रुपये तक है।
  • सोलर बैटरी: सोलर बैटरी में सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को स्टोर कर सकते हैं, यूजर अपनी बिजली की जरूरत के अनुसार बैटरी की क्षमता का चयन कर सकते हैं। सोलर बैटरी का प्रयोग ऑफग्रिड प्रकार के सोलर सिस्टम में किया जाता है। माइक्रोटेक की सोलर बैटरी की कीमत:-
    • Microtek 100Ah बैटरी- 10 हजार रुपये
    • Microtek 150Ah बैटरी- 15 हजार रुपये
    • Microtek 200Ah बैटरी- 18 हजार रुपये

माइक्रोटेक का 4kW सोलर सिस्टम में होने वाला कुल खर्चा

ऑनग्रिड और ऑफग्रिड सोलर सिस्टम के अनुसार सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा इस प्रकार हो सकता है:-

Also ReadTop 5 solar companies in India: भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियों के बारे में जानें

Top 5 solar companies in India: भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियों के बारे में जानें

  • ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 2.50 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है, ऐसे सिस्टम में बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है।
  • ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में लगभग 3 लाख रुपए तक का खर्चा हो सकता है, ऐसे सिस्टम में बैटरी जोड़ी जाती है।

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

DISCOM में पंजीकृत वेंडर से माइक्रोटेक के सोलर उपकरण खरीद कर बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। सरकार द्वारा नागरिकों को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है, 4 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर आप 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी केंद्र सरकार से प्राप्त कर सकते हैं।

एक बार सही से सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद लंबे समय तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है, और बिजली बिल को काफी कम कर सकते हैं।

Also Readमहंगे बिजली बिल से हैं परेशान, पतंजलि 5 किलोवाट सोलर पैनल लगवाएं, टेंशन फ्री हो जाएं

महंगे बिजली बिल से हैं परेशान, पतंजलि 5 किलोवाट सोलर पैनल लगवाएं, टेंशन फ्री हो जाएं

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें