SW Solar शेयर 800 पार करेगा? जानें नए टारगेट प्राइस और रिलायंस का कनेक्शन!
मई 2024 में ₹828 के शिखर पर पहुंचने के बाद SW Solar का शेयर करीब 60% टूट चुका है, लेकिन अब तिमाही नतीजों की आहट, रिलायंस इंडस्ट्रीज की 32% हिस्सेदारी और ₹9000 करोड़ की ऑर्डर बुक के दम पर इसमें नई जान आने की उम्मीद है। क्या शेयर फिर से 800 के पार उड़ान भरेगा? जानें एक्सपर्ट्स की राय और टारगेट प्राइस।