2Kw सोलर पैनल एक दिन में कितनी बिजली बनाते हैं? यहाँ देखें

सोलर पैनल के प्रयोग से बिजली की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। एवं बिल को कम कर सकते हैं।

Photo of author

Written by Solar News

Published on

2Kw सोलर पैनल कितनी बिजली बनाते हैं? यहाँ देखें
2Kw सोलर पैनल

बिजली के बिल को कम करने के लिए सोलर पैनल एक अच्छा विकल्प है, सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली उत्पादन का कार्य करते हैं, ऐसे में सोलर पैनल से कई प्रकार के लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। यदि आप 2Kw के सोलर पैनल अपने घर पर लगाना चाहते हैं तो यहाँ जानें आखिर 2Kw सोलर पैनल कितनी बिजली बनाते हैं?

2Kw सोलर पैनल कितनी बिजली बनाते हैं?

सोलर पैनल द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है, सोलर पैनल उचित कारकों के साथ में सही से बिजली का उत्पादन करते हैं, 2Kw सोलर पैनल से बनने वाली बिजली इस प्रकार रहती है:-

Also Readइंसोलेशन एनर्जी 38 रुपये पर था IPO, दो साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति

इंसोलेशन एनर्जी 38 रुपये पर था IPO, दो साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति

  • 2 किलोवाट को 2000 वाट कहा जा सकता है, वाट से सोलर पैनल की पावर का पता चलता है।
  • 2 Kw के सोलर पैनल 1 घंटे तेज धूप में रखने पर 2 किलोवाट घंटा बिजली बनाते हैं, जिसे 2 यूनिट कहा जाता है।
  • यदि आप इस सोलर पैनल को 5 घंटे उचित मात्रा में धूप पर रखते हैं तो ऐसे में इनके द्वारा 10 किलोवाट-घंटा बिजली का निर्माण किया जा सकता है, जिसे 10 यूनिट कहते हैं।
  • सोलर पैनल से बिजली उत्पादन में पावर लॉस की समस्या भी होती है, जो 20% रहती है। ऐसे में 2 किलोवाट के सोलर पैनल से 8 यूनिट बिजली बनाई जा सकती है।
घर में खुद से लगाएं Solar Panel

ऐसे प्राप्त करें अधिक बिजली

  • सोलर पैनल से अधिक बिजली प्राप्त करने के लिए उन्हे दक्षिण दिशा में सही कोण पर स्थापित करना चाहिए।
  • सोलर पैनल को सीधे धूप वाले स्थान में लगाएं, जहां पर किसी प्रकार की छाया न पड़े, एवं वे कुशलता से कार्य करते रहें।
  • सोलर पैनल की साफ-सफाई एवं रखरखाव समय-समय पर करते रहें।
  • आधुनिक तकनीक के मोनो PERC सोलर पैनल के प्रयोग से आप अधिक बिजली प्राप्त कर सकते हैं, ऐसे सोलर पैनल अधिक दक्षता के होते हैं।

सोलर पैनल को सोलर एक्सपर्ट की सहायता से लगवाएं, उनके पास स्थापना से जुड़े आवश्यक सभी उपकरण होते हैं, जिससे वे सही से सोलर सिस्टम की स्थापना कर सकते हैं। सोलर पैनल को लगाने के लिए आप सरकारी सब्सिडी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

Also Readएकदम सस्ते में खरीदें सोलर वॉल लाइट, भारी डिस्काउंट मिलेगा

एकदम सस्ते में खरीदें सोलर वॉल लाइट, भारी डिस्काउंट मिलेगा

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें