घर में करें सोलर पैनल को रिपेयर, आसान होगी मेन्टीनेंट

Photo of author

Written by Solar News

Published on

घर में करें सोलर पैनल को रिपेयर, आसान होगी मेन्टीनेंट

सोलर पैनल का यूज करके बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, सोलर पैनल की मांग तेजी से बढ़ रही है, इनके प्रयोग से कई लाभ यूजर प्राप्त करते हैं। सोलर पैनल को रिपेयर करने के लिए आप बाहर जाने की जरूरत नहीं है आप खुद से भी घर में उन्हें ठीक कर सकते हैं।

सोलर पैनल को रिपेयर करें

सोलर पैनल में यदि किसी प्रकार की सामान्य खराबी हो जाती है तो आप उसे खुद से भी जांच सकते हैं, सोलर पैनल को लगाने से पहले उनकी जांच सही से कर लेनी चाहिए। जिससे यदि उनमें कोई अधिक खराबी हो तो समय रहते उसे ठीक कर लिया जाए। सबसे पहले सोलर पैनल की जांच कर लेनी चाहिए। सोलर पैनल को सही दिशा एवं कोण में लगाना चाहिए।

सोलर पैनल की जाँच करें

  • फिजिकल डैमेज: सबसे पहले सोलर पैनल को फिजिकली जाँचना चाहिए। पैनल के शीशे में दरार, टूट-फूट या अन्य कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।
  • जंक्शन बॉक्स की जाँच: पैनल के पीछे लगे जंक्शन बॉक्स को खोलें, अब मल्टीमीटर की मदद से डायोड की जाँच करें। यदि कोई डायोड खराब है, तो उसे बदला जा सकता है।

रिपेयर की प्रक्रिया

  1. जंक्शन बॉक्स में खराब डायोड की जांच करें।
  2. मल्टीमीटर की सहायता से डायोड की जांच करें।
  3. खराब डायोड को सावधानी से सोल्डरिंग आयरन और स्क्रूड्राइवर से हटाएँ।
  4. नए डायोड को सही ओरिएंटेशन में लगाएँ, खासकर सिल्वर लाइन की दिशा ध्यान में रखें।
  5. डायोड को सही तरीके से सोल्डर करें एवं जंक्शन बॉक्स को बंद करें।

टेस्टिंग और मेन्टीनेंस

सोलर पैनल में हुई खराबी को सही करने के बाद दोबारा से उसे धूप में रखें और देखें कि क्या वह काम कर रहा है या नहीं। सोलर पैनल का मेन्टीनेंस करने के लिए एक निश्चित अवधि में सोलर पैनल को साफ करते रहें। पैनल पर पड़े धूल, मिट्टी और अन्य किसी प्रकार की गंदगी को साफ करें। महीने में सोलर सिस्टम में लगे उपकरणों की जांच करते रहें, किसी प्रकार की खराबी दिखने पर तुरंत सही करें।

Also Readये हैं भारत के टॉप 5 सोलर ब्रांड, इनके उपकरण हैं टॉप क्वालिटी के लिए फेमस

ये हैं भारत के टॉप 5 सोलर ब्रांड, इनके उपकरण हैं टॉप क्वालिटी के लिए फेमस

सोलर पैनल को रिपेयर करने में रखें सावधानी

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर पैनल को सही करने से पहले बिजली के कनेक्शन को बंद करें। इसमें किसी प्रकार से बिजली सप्लाई न रखें, आप अगर खुद से नहीं कर सकते हैं तो किसी एक्सपर्ट की सहायता लें। सोलर सिस्टम के मेन्टीनेंट में सबसे पहले स्वयं का ढेन रखें, खुद को किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति न पहुँचने दें।

घर में लगे सोलर पैनल को आसानी से सही किया जा सकता है, यदि समस्या बड़ी हो तो ऐसे में एक्सपर्ट की सहायता जरूर लेनी चाहिए। उनके पास सभी प्रकार के उपकरण उपलब्ध रहते हैं।

Also Readग्रीन एनर्जी कंपनी को मिला 512 करोड़ का प्रोजेक्ट, स्टॉक में आएगा उछाल, देखें जानकारी

ग्रीन एनर्जी कंपनी को मिला 512 करोड़ का प्रोजेक्ट, स्टॉक में आएगा उछाल, देखें जानकारी

Author
Solar News

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें